शुभ पाईक की रिपोर्ट
पखांजुर- कांकेर जिले का अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र हमेशा से सुर्खियों में रहा जहाँ से कई बड़े नेताओं का नाम लोगो मे चर्चे का विषय बना हुआ है, वही अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के नेता राधेलाल नाग (राधे भईया) जो वर्तमान में भाजपा के अंतागढ़ नगरपंचायत के प्रथम अध्यक्ष बने जो अब कांकेर जिले के परलकोट क्षेत्र के हिस्से भी बन गए है, राधेलाल नाग अब परलकोट के लोगो के लिये राधे भईया के नाम से जाने जा रहे है और पूरे परलकोट क्षेत्र के लोगो के बीच अपनी सरल स्वभाव की एक अलग छवि बना चुके है वही स्थानीय लोगो का कहना है कि क्षेत्र में लगातार राधे भईया का दौरा और हर प्रकार के अनुष्ठान में पहुँच के लोगो के साथ मिलकर हर अनुष्ठान को साथ मिलकर मानना बहुत अपनापन लगता है, इस प्रकार लोगो की समस्याओं को सुनकर उनके साथ खड़े होना हमारे लिये बहुत सुकून पहुँचाने जैसी बात है, वही राधेलाल नाग का कहना है कि निस्वार्थ भावनाओं से लोगो के साथ कदम से कदम मिलाकर उनके सुखदुःख में हर पल साथ रह कर अपनी जिम्मेदारी और लोगो की सेवा में अपनी जिंदगी गुजार सकू यही मानशिकता है कि समाज से जुड़ी लोगो की हर समस्याओं में साथ होकर समाधान कर सकू यही सोचकर लोगो के बीच अपना समय बीतता हूँ, वही क्षेत्र में चल रहे कृतन भजन,पूजा,पर लोगो के साथ रहना उनका आशीर्वाद लेना सौभाग्य बताया,जिसपर राधे भईया को लोग अपने बीच पाकर बहुत खुशी जाहिर किये की राधे भईया का सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के साथ अनुष्ठान मानना वाकई एक खुशनुमा वातावरण बनाता है,वही कांकेर में समपर्ण हुए हमर बस्तर यात्रा कार्यक्रम में भी सरीक हुए जिस कार्यक्रम में सुख शान्ति समृद्धि की यात्रा हमारी संस्कृति परंपरा व एकता विषय पर विमर्श आयोजित है जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में इंद्रेश कुमार मौजूद रहे जो अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संरक्षक राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच और विशिष्ट अतिथि गोलोक विहारी राय राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच द्वारा किया गया जिसमें उपस्थित होकर राधे भइया परलकोट में आयोजित अनुष्ठान में पहुंचे
INDIA STAR NEWS
शुभ पाईक कांकेर इंडिया स्तर न्यूज़
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9406430374
E-mail. indiastarn@gmail.com
Office Number 9477709493
👉अगर आप सच के साथ चलने और सही खबरों को सही दिशा देने में आप हमारी मदद करना चाहते हैं तो आप अपना योगदान इस बैंक एकाउंट के माध्यम से दे सकते हैं ।:
👇
Shubh Paik
Account 20111406150
IFC CODE FINO0001001
FINO PAYMENT BANK
Shuvo Paik