पखांजूर अंग्रेजी शराब दुकान फिर एक बार आया सुर्खियों में जी हा जहां शराब प्रेमियों से अवैध वसूली की जा रही है आपको बता दें यहां पर हर एक बोतल से 20 से ₹50 अधिक लिया जा रहा है

 शुभ पाईक की रिपोर्ट



पब्लिक बाइट





पखांजूर अंग्रेजी शराब दुकान फिर एक बार आया सुर्खियों में  जी हा जहां शराब प्रेमियों से अवैध वसूली की जा रही है आपको बता दें यहां पर हर एक बोतल से 20 से ₹50 अधिक लिया जा रहा है इसमें सीधा असर शराब प्रेमियों को जेब से भरना पड़ रहा है जबकि शासन प्रशासन इसका कोई जवाब नहीं दे रहे है जबकि सासन द्वारा एक निर्धारित मूल्य तय किया गया है लेकिन पखांजूर अंग्रेजी शराब दुकान मै इसका  बिल्कुल उल्टा हो रहा है मामला यहीं नहीं पखांजूर अंग्रेजी शराब दुकान पहले भी काफी सुर्खियों में रहे हैं लेकिन इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है  जिसके चलते इन लोगों का हौसला काफी बुलंद हो चुका है सवाल यह खड़ा होता है कि हमें जितना मालूम है इन्हें सरकार द्वारा मासिक सैलरी दिया जाता है लेकिन इन लोग इतने में ही संतुष्ट नहीं है जिससे शराब प्रेमियों से भी अवैध वसूली कि जा रही है शासन प्रशासन अगर इसी तरह चुप्पी साधे बैठे हैं तो इनका खामियाजा शराब प्रेमियों को भुगतना पड़ रहा है जबकि अंग्रेजी शराब दुकान के सामने मूल्य के विषय में पूछते हैं तो उनको धमकाया जाता है जिसके चलते शराब प्रेमियों को मजबूरन लेना पड़ता है जिससे हर बोतल में अधिक मूल्य चुकाना पड़ता है हमने जब शराब प्रेमियों से पूछा कि आप से इतना अधिक मूल्य क्यों लिया जा रहा है तो उनको इस बारे में कुछ पता ही नहीं उन लोगों का कहना है कि इस विषय में पूछने से उन लोग बोलते हैं इतना ही रेट है आपको लेना है तो लो वरना जाओ इसी तरह अगर चलता रहा तो इन लोगों का हौसला काफी बुलंद होते जा रहा है शासन प्रशासन को इस विषय पर ध्यान देने की जरूरत है


                                     INDIA STAR NEWS



 

                    


शुभ पाईक कांकेर इंडिया स्तर न्यूज़


विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9406430374

E-mail. indiastarn@gmail.com

Office Number 9477709493



एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने