शुभ पाईक
*आमाबेड़ा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम नायाब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन*
*बीजेपी अपने कार्यकाल में क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने में कोई रुचि नही दिखाई,अब वही काम कांग्रेस सरकार कर रही है*-देवलाल नरेटी प्रदेश सहसंगठन प्रभारी छत्तीसगढ़।
*आमाबेड़ा की जनता ने हर बार सत्ता पक्ष के विधायक चुने है,लेकिन किसी भी विधायक ने क्षेत्र की समस्याओं को गम्भीरता से सुध नही लिये*-सन्तराम सलाम,पूर्व प्रत्यशी व प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़।
अन्तागढ़(आमाबेड़ा)
आम आदमी पार्टी ने आमाबेड़ा के क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर बाजार चौक आमाबेड़ा में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम नायाब तहसीलदार को ज्ञापन दिए।
प्रदेश सहसंगठन प्रभारी देवलाल नरेटी ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा देश मे अब एक ही पार्टी है आम आदमी पार्टी जो हर गरीब,आम आदमी के हित मे काम कर रही है।
दिल्ली में अच्छे स्कूल,अच्छा अस्पताल, इलाज के लिये जितना भी खर्चा हो पूरी तरह से फ्री में बेहतर इलाज की सुविधा आम आदमी पार्टी दे रहा है।
धरना स्थल में प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ विंग संतराम सलाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ का गठन हर गाँव के अंतिम व्यक्ति तक मूलभूत सुविधा पहुचे ये सोच के छत्तीसगढ़ का निर्माण किया गया था। लेकिन आज बनने के बीस बरस बाद भी आज तक आमाबेड़ा के गांवों में बिजली, पानी, सड़क मूलभूत के लिये सड़क की लड़ाई क्षेत्रवासियो को लड़ना पड़ रहा है, ये बहुत ही दुर्भाग्य है ।
अंतागढ़ से विधायक, मंत्री,बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष जैसे पदों पर होने के बाद भी आज अगर बेसिक मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में कभी भी रुचि नही दिखाई।
आज कांग्रेस के विधायक भी बीजेपी के नेताओं के कदमो पर चल रहे है।
आप नेता परवेज खान ने कहा आज दुनिया चाँद पर बसने का सोच रही है वही तीस किलोमीटर जिला मुख्यालय से
महज दूर के गांवों के लोग शुद्ध पेयजल से वांछित है,पच्छतर वर्षो में लोगो को पीने का शुद्ध पानी नही मिलना बीजेपी, काँग्रेस के लिये शर्म की बात है।
लखन तेता विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा आमाबेड़ा क्षेत्र की जनता को हमेशा बीजेपी,कांग्रेस ने छला है, वर्तमान विधायक की नीयत में नही है कि वो क्षेत्र की समस्याओं का तत्काल समाधान करें।
आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल कर नायाब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिए है।जिनमे प्रमुख रूप से कोतकुड़ से हिरनपाल तथा हिरनपाल से मड़ाम तक पक्की सड़क,हिरनपाल गांव में विद्युतिकरण,
मड़ाम व हिरनपाल में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना,आमाबेड़ा से अन्तागढ़ तक पक्की सड़क की मांग प्रमुख हैं। इन मांगों पर तत्काल कार्यवाही नही होने पर आम आदमी पार्टी ने जिला मुख्यालय में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती श्यामबति नेताम,बोड़ागाव सरपंच जगदेव गावड़े, बड़ेपिंजोडी सरपंच जानकी सलाम ,प्रदेश सह संगठन मंत्री एवं जनपद सदस्य देवलाल नरेटी,दीपक आरदे, लखन तेता,जीनु नेताम, मनोज मंडावी,उमेश पोटाई,मुकेश जैन,संजय तेता,दिलीप नेताम,नीलू समरथ,भुनेश मरकाम,सगड़ू सलाम,सियाराम मंडावी,सोनाराम हुर्रा,बुधराम सोढ़ी सहित सैकड़ों महिला,बुजुर्ग ग्रामीण रैली में उपस्थित थे।
INDIA STAR NEWS
शुभ पाईक कांकेर इंडिया स्तर न्यूज़
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9406430374
E-mail. indiastarn@gmail.com
Office Number 9477709493
👉अगर आप सच के साथ चलने और सही खबरों को सही दिशा देने में आप हमारी मदद करना चाहते हैं तो आप अपना योगदान इस बैंक एकाउंट के माध्यम से दे सकते हैं ।:
👇
Shubh Paik
Account 20111406150
IFC CODE FINO0001001
FINO PAYMENT BANk
Shubh Paik