शुभ पाईक की रिपोर्ट
*अविभाजित मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पंडित श्यामाचरण शुक्ल जी के जयंती के अवसर पर आज विधायक कार्यालय पखांजूर में कांग्रेस पार्टी द्वारा सभा कर उनके जयंती को कृषक दिवस के रूप में मनाया गया जहा सर्वप्रथम उनकी याद में प्रार्थनाएं कर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया । साथ ही श्यामा भैया अमर रहे के नारे से ये सभा गूंज उठा ।*
*ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा जी ने बताया कि पंडित श्यामाचरण शुक्ल मध्यप्रदेश में रहते हुए छत्तीसगढ़ की धरा पर कृषि विकास के लिए उनके द्वारा की गई नहरों की संरचना अविस्मरणीय है साथ ही उन्होंने प्रदेश की उन्नति और तरक्की के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे है ।*
*वरिष्ठ कांग्रेसी नेता टुलू भट्टाचार्य जी ने कहा कि श्यामाचरण शुक्ल जी ने बतौर सीएम, अपने पहले कार्यकाल में सिंचाई पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया. उन्हें इसका अनुभव भी था बतौर मंत्री. उन्हीं के ज़माने में तवा और बरगी बांध बने. सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन के नियम आसान हुए. दूसरा काम था टाउन प्लानिंग का, जिसकी प्रेरणा बनी बीवी की बीमारी. भोपाल में उनकी पत्नी पद्मिनी को खराब पानी के चलते पीलिया हो गया. इसके बाद श्यामाचरण ने फैसला किया. शहरों में पेयजल, सैनिटेशन दुरुस्त करने का. और इसके लिए बेहद जरूरी थी टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और मास्टल प्लान जैसी चीजें. शुक्ल ने तलब किया काबिल एडमिनिस्ट्रेटर एमएन बुच को और फिर शानदार नतीजे आए भोपाल आज जैसा हरा भरा दिखता है उसके लिए श्यामाचरण जी को शुक्रिया बोल सकते हैं !*
*पंडित श्यामाचरण शुक्ल की जयंती के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता टुलू भट्टाचार्य, विकास मंडल, जगदीश साहा, स्वपन विश्वास, शशि भूषण सरकार, आकाश महंत, मीता मंडल, नीरू ढाली, स्वपन बैनर्जी, संजय कीर्तनिया, विधान बिस्वास, विजय मंडल, कृष्णा साहा, एस. बी. सरकार, मनमथ समद्दार समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।*
INDIA STAR NEWS
शुभ पाईक कांकेर इंडिया स्तर न्यूज़
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9406430374
E-mail. indiastarn@gmail.com
Office Number 9477709493
👉अगर आप सच के साथ चलने और सही खबरों को सही दिशा देने में आप हमारी मदद करना चाहते हैं तो आप अपना योगदान इस बैंक एकाउंट के माध्यम से दे सकते हैं ।:
👇
Shubh Paik
Account 20111406150
IFC CODE FINO0001001
FINO PAYMENT BANK
Shuvo Paik