शुभ पाईक
श्रीमान मृणाल कांति बाला (शिक्षक प्राथमिक विद्यालय P. V. 51)
श्रीमान प्रसंजीत सरकार प्रमुख छात्र युवा मंच संकाय गोण्डाहूर
जयपुर पंचायत के अन्तर्गत ग्राम पी व्ही 51 मे सालों से बन रहे प्राथमिक स्कूल को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए छात्र युवा मंच गोण्डाहूर के संकाय ने सरपंच और सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा और सरपंच से स्कूल का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने को कहा।
जयपुर पंचायत के पूर्व सरपंच के कार्यकाल मे भी ग्राम पी व्ही 51 के प्राथमिक स्कूल का कार्य चल रहा है किन्तु अभी तक स्कूल बनके तैयार नहीं हुआ। पुराने स्कूल की हालत जर्जर बन गया जिस कारण से स्कूल के बच्चे पंचायत भावन मे ही पढ़ाई करते है किन्तु पंचायत भावन की स्थिति भी खराब है पंचायत की चीजे भी भावन मे है ऐसे स्तिथि मे बच्चों को पढ़ने मे और शिक्षकों को पढ़ाने मे भी दिक्कत होती है।
अर्धनिर्मित स्कूल का कार्य पिछले सरपंच के कार्यकाल से चल रहा है किन्तु कार्य अभी तक संपूर्ण नहीं हुआ। स्कूल का कार्य चलता है फिर बंद हो जाता है। ऐसे करते करते साल बीत गए किन्तु स्कूल का काम अभी तक पूर्ण नहीं हुआ।
छात्र युवा मंच गोण्डाहूर संकाय के प्रमुख प्रसंजीत सरकार और अध्यक्ष निलकमल बड़ाई का कहना है कि स्कूल की हालत तो खराब है साथ मे स्कूल की सीमा क्षेत्र की दीवार भी टूटी फूटी है। शोचालय भी स्कूल की खराब और गंदी है। शौचालय की दीवार है तो दरवाजा नहीं है, दरवाजा है तो छत नहीं है।
इस वर्ष किरोना के चलते स्कूल संस्थान बंद है जिस वजह से स्कूल मे जाना नहीं पर रहा है किन्तु आगामी वर्ष जब स्कूल खुलेंगे तब बच्चों को स्कूल की जगह पंचायत भावन मे पढ़ने परेंगे और वही गंदी शौचालय मे शौच के लिए जाने परेंगे।
अगर स्कूल का कार्य जल्द पूरा हो जाता है तो बच्चों को पढ़ने के लिए अच्छी स्कूल मिल पाएंगे और शौच के लिए साफ शौचालय भी मिल पायेगा इस उद्देश्य से छात्र युवा मंच गोण्डाहूर के संकाय ने सरपंच सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा।
वटपंच से पूछने पर उनकी बातों से लगता है कि इस वर्ष या अगले वर्ष भी स्कूल बन नहीं पायेगा।
सरपंच से पूछने पर सरपंच द्वारा बताया गया कि स्कूल बनाने का कार्य जल्द चालू कर दिया जाएगा
ज्ञापन सौपते समय छात्र युवा मंच से सनोजीत, अयन बाला, सुरज मिस्त्री, राहुल मिस्त्री, निलकमल बड़ाई, प्रसंजीत सरकार सहित अन्य उपस्थित रहे।
INDIA STAR NEWS
शुभ पाईक कांकेर इंडिया स्तर न्यूज़
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9406430374
E-mail. indiastarn@gmail.com
Office Number 9477709493