शुभ पाईक
अंतागढ़ विधानसभा के जनसेवक माननीय अनुप नाग जी श्री श्री रामकृष्ण आश्रम में मां शारदा की जयंती के अवसर पर पधारे जहां आश्रम से जुड़े माताओं बहनों ने उनका भव्य स्वागत किया इसके पश्चात उन्होंने अपनी विधायक निधि द्वारा 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले स्वामी विवेकानंद हॉल का भूमि पूजन किया और साथ ही साथ आश्रम से जुड़े माताओं बहनों की मांग पर महिला भवन के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की ।*
*कार्यक्रम के मुख्य बिंदु :-*
🛑 *1. माननीय विधायक श्री अनुप नाग जी ने किया 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले विवेकानंद हॉल का भूमि पूजन किया ।*
🛑 *2. माताओं बहनों की मांग पर विधायक जी ने महिला आश्रम के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की ।*
*आज के इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं रामकृष्ण आश्रम संरक्षक टुलू भट्टाचार्य जी, नवनियुक्त पखांजूर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज साहा जी, प्रदेश सचिव सुप्रकाश मल्लिक जी, जगदीश साहा जी, तरुण हालदार, प्रणव मंडल, रवीन विश्वास, अभिक भट्टाचार्य, नारायण मंडल, अजित विश्वास, राकेश बिस्वास, अमल बड़ाई सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं रामकृष्ण आश्रम के सदस्यगण उपस्थित रहे ।*
INDIA STAR NEWS
शुभ पाईक कांकेर इंडिया स्तर न्यूज़
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9406430374
E-mail. indiastarn@gmail.com
Office Number 9477709493