शुभ पाईक
पंचायत सदस्य सामूहिक इस्तीफा देने पहुँचे पखांजुर एसडीएम कार्यालय।करका घाट और तुमिर घाट में बीएसएफ कैम्प नहीं हटाने से नाराज़ जनप्रतिनिधियों ने लिया सामूहिक इस्तीफ़ा देने का निर्णय आदिवासी समाज द्वारा परलकोट,तहसील मुख्यालय पंखाजूर में अनिचितकालिन धरना -प्रदर्शन में समलित होकर सभा के माध्यम से शासन-प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखने का अवसर मिला, ज्ञात हो की सर्व आदिवासी समाज के 103 पंचायत के जनपद,संरपच,पटेल,माँझी,गायत,हजारों के संख्या में महिला -पुरुष विगत चार दिनों से अपने देवी स्थल करकाघाट और तुमीर घाट में बसे बीएसएफ कैंप के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहें हैं,पर अभी तक आंदोलन कारियों को सनतोष जनक आशवासन नहीं मिलने के कारण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन के प्रति ग्रामीणों में रोश व्याप्त।
INDIA STAR NEWS
शुभ पाईक कांकेर इंडिया स्तर न्यूज़