शुभ पाईक
पखांजुर- महिला बालविकास विभाग में पदस्थ सुपरवाइजर आदिवासी महिला की संदिग्ध मौत पर परिजनो और समाज के लोगो में आक्रोश ,शिकायत लेकर पहुँचे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के पास जिसपर विक्रम उसेंडी द्वारा बताया गया कि जानकारी अनुसार महिला बालविकास की सुपरवाइजर महिला को कुछ लोगो द्वारा किसी बात को लेकर फोन पर ब्लैकमेलिंग किया जा रहा था रात के 2बजे भी फोन कर परेशान किया गया जिसपर अचानक महिला की मौत हो गई जो एक गंभीर विषय है जिसपर उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देनी चाहिए? ऐसा नही हुआ तो भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ महिला को न्याय दिलाने परिजनों और समाज के लोगो के साथ आंदोलन करेंगी, लोगो मे भारी आक्रोश,
INDIA STAR NEWS
शुभ पाईक कांकेर इंडिया स्तर न्यूज़
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9406430374
E-mail. indiastarn@gmail.com
Office Number 9477709493