शुभ पाईक
पखांजुर- राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय आंदोलन में बैठे डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम पखांजुर तहसील में पदस्थ पटवारी भूपेश सरकार द्वारा किये गए वादों को याद दिलाते हुए कर रहे है नारेबाजी, पटवारी संघ द्वारा 9 सूत्रीय मांगे रखी है जो 1.भुइयां की समस्या दूर करते हुए समाधान की मांग,2.बरिष्ठता के आधार पर जिनकी उम्र 45 साल या सेवाकाल 20 वर्ष से अधिक हो चुका हो ऐसे पटवारियों को राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति किया जाए,राजस्व निरीक्षको के कुल पदों का 50% वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति दिया जाए, 3.शासन को स्पष्ट निर्देश जारी हो जबतक विभागीय जांच पूर्ण न हो तबतक किसी भी पटवारी पर प्रारंभिक FIR दर्ज न हो, 4.महंगाई को देखते हुये फिक्स TA 1000 प्रतिमाह किया जाये, 5.स्टेशनरी भत्ता 1000 प्रति माह किया जाए और इसे प्रति वर्ष बढ़ाया जाए साथ ही पटवारियों को अपने कार्य संपादन करने के लिये कार्यलय के लिये किराया भुकतान हो,6.नक्सल प्रभावित जिलों में पटवारीयो को नक्सली भत्ता प्रदान किया जाये, 7.मुख्यालय निवास की बाधता समाप्त हो 8. अतिरिक्त हल्के के प्रभार के लिये पटवारियों के मूल वेतन का 50% राशि भत्ता दिया जाये 9.वेतन विसंगति दूर किया जाये , इस प्रकार की मांगों के साथ आंदोलन कर भूपेश सरकार होश में आओ की नारेबाजी चल रही है, वही पटवारियों के धान खरीदी के समय हड़ताल में बैठना किसानों के समस्याओं को बड़ा दिया है, किसान अपनी समस्याओं को लेकर दर दर भटकने को मजबूर है, न ही उन्हें कोई मार्गदर्शन मिल रहा है, जिसका आक्रोश किसानों में दिख रहा है, किसान कांग्रेस सरकार पर अपना गुस्सा दिखाते हुए कह रही है इस सरकार से हमें परेशानी के ऊपर परेशानी किये जा रही है । कभी आजतक इतना परेशान हमे नही होना पड़ा आप धान खरीदी का समय है और हमारा पंजीयन तक नही हो पा रहा है साल भर का मेहनत का धान सही तरीके से बेच नही पाएंगे इस प्रकार का आरोप लगा रहे है किसान ,फ़िलहाल इस वक़्त तहसील कार्यालय से पटवारियों का हड़ताल में बैठना किसानों की परेशानी का कारण बना हुआ है, किसानों में खासा नाराजगी देखी जा रही है,