शुभ पाईक
*पखांजूर जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन का बैठक हुआ संपन्न,,, बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई, एवं आगे की रणनीति बनाई गई, आज की इस बैठक में मुख्य रूप से यूनियन के संरक्षक मिथुन मंडल एवं विधान मलिक उपस्थित रहे , एवं उनके द्वारा यूनियन के सदस्यों को नियमित कार्य करने का सलाह भी दिया, एवं उन्होंने कहा कि अगर संगठन में किसी भी बात को लेकर या किसी भी चीज , मुद्दे पर अगर किसी को मार्गदर्शन की आवश्यकता है तो वह बेझिझक होकर हमें पूछ सकते हैं, आज के इस बैठक में पखांजूर जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के अध्यक्ष मंटू सिकदार, सचिव पल्लव मंडल उपाध्यक्ष हारण विश्वास, सह सचिव अंकित वाला, मीडिया प्रभारी शुभम कुंडू, एवं सदस्य शुभ पाइक, प्रसनजीत शाह उपस्थित रहे*