*नगर पंचायत पखांजुर में सीसी सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार--ऋषिकेश मजूमदार अध्यक्ष विधानसभा*

 शुभ पाईक 

                       


पखांजुर-

         आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने आज पखांजुर के नगर पंचायत में सीसी सड़क निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार को लेकर वार्डवाशियो के साथ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुँच जाँच की माँग को लेकर ज्ञापन सौपा गया है।

 बता दे कि नगर पंचायत पखांजुर के वार्ड क्रमांक 10 में सीसी सड़क का निर्माण किया गया है जो पूरी तरह भ्रष्टाचार का भेट चढ़ चुका है। वार्डवाशियों के बार-बार विरोध करने के बावजूद वहाँ मानकों को दरकिनार कर बहुत ज्यादा अनियमिता कर गुणवत्ता विहीन सीसी सड़क बनाया गया है।

     आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष ऋषिकेष मजूमदार ने बताया कि आज हम लोग वार्डवासियों के साथ अनुविभागीय अधिकारी कार्यलय पहुँच, सड़क की जांच की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है तथा जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।

ज्ञापन देने के बाद भी अगर जांच कर जो भी दोषी पाया जाता है उस पर कार्यवाही नही होती तो आम आदमी पार्टी वार्डवासियों के साथ उग्र आंदोलन करने के लिये बाध्य होगा।

इस अवसर पर-----


 

प्रदीप दुकालू सुजीत संकर ऋषिकेश  विप्लव अशीम किशोर  विजय आदि उपस्थित थे

                                  INDIA STAR NEWS 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने