संवाददाता शूभो पाईक
*छत्तीसगढ़ में पिछले सप्ताहभर से मौसम बदला हुआ है। बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने से प्रदेश के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें फिर से दिखने लगी है*
छत्तीसगढ़ में पिछले सप्ताहभर से मौसम बदला हुआ है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी से बस्तर संभाग में अधिकांश जगहों पर बारिश हो रही है। इसके अलावा प्रदेश में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो रही है। मध्य और उत्तर छग में हल्की से मध्यम कोहरा सुबह छाए रहते हैं। गत 13 नवंबर को बस्तर संभाग में लैलुंगा में 100 मिमी बारिश दर्ज की गई। सप्ताहभर पहले प्रदेश में रात का तापमान जहां 15 डिग्री के नीचे आ गया था। जो मौसम बदलने से एकदम से बढ़ गया है। दिन के तापमान में हल्की गिरावट आई, तो रात के तापमान में खासी बढ़ोत्तरी हुई है।
*किसानों को सताने लगी चिंता*
बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने से प्रदेश के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें फिर से दिखने लगी है। क्योंकि अधिकांश किसानों ने धान की कटाई कर मिंजाई के लिए खेतों में ही छोड़ दिए थे। अचानक मौसम बदलने और बारिश होने से खेतों में रखी फसलें खराब होने लगी है। वहीं बाड़ियों में साग-सब्जियों पर बीमारियां होने लगी है। हालांकि प्रशासन ने बेमौसम बरसात से खराब हुई फसलों का आंकलन करने के निर्देश क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए है।
*इसलिए हो रही बारिश*
उत्तर अंडमान सागर और उससे लगे क्षेत्र में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है , इसके साथ उपरि हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किमी ऊपर तक विस्तारित है । इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए प्रबल होकर चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर अगले 48 घंटे में पहुंचने की संभावना है।
इसके बाद इस तंत्र का लगभग पश्चिम दिशा में आगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण थटीय आंध्रप्रदेश, उत्तर तटीय तमिलनाडु में 18 नवंबर को पहुंचने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश में व्यापक रूप से बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इसके कारण प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छीटें पडऩे की संभावना है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: दक्षिण छग रहने की सम्भावना है।
INDIA STAR NEWS
शुभ पाईक कांकेर इंडिया स्तर न्यूज़
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9406430374
E-mail. indiastarn@gmail.com
Office Number 9477709493
👉अगर आप सच के साथ चलने और सही खबरों को सही दिशा देने में आप हमारी मदद करना चाहते हैं तो आप अपना योगदान इस बैंक एकाउंट के माध्यम से दे सकते हैं ।:
👇
Shubh Paik
Account 20111406150
IFC CODE FINO0001001
FINO PAYMENT BANK
Shuvo Paik