संवाददाता शुभो पाईक
14 नवंबर 2021को "बाल दिवस" के अवसर पर पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री शलभ कुमार सिन्हा, IPS एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री गोरखनाथ बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पखांजूर श्री धीरेंद्र पटेल के निर्देशानुसार एवम मार्गदर्शन में आज दिनांक 14.11.2021 को विधिक सहायता प्राधिकरण के द्वारा "आजादी का अमृत महोत्सव" कर्मक्रम के दौरान के दौरान पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अति अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम परतापुर में ग्रामीणों, स्कूली बच्चों, शिक्षकों की उपस्थिति में बाल दिवस सप्ताह के दौरान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री रवि कुमार कश्यप न्यायिक मजिस्ट्रेट पखांजूर उपस्थित थे। साथ ही वरिष्ठ वकील श्री गिरीश प्रमाणिक, पखांजूर, उप निरीक्षक श्री राजेश कुमार राठौर, थाना प्रभारी परतापुर व स्टाफ, सरपंच ग्राम पंचायत परतापुर राजाराम कोमरा, उप सरपंच अमृत लाल टांडिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री रवि कुमार कश्यप द्वारा अपने उद्बोधन में नाबालिक बच्चों को वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने, ग्रामीण क्षेत्र में दुर्घटना होने पर मिलने वाली क्षतिपूर्ति, आदिवासियों को मिलने वाली सुविधाएं, टोनही प्रथा अंधविश्वास सामाजिक कुरीतियों आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा ऐसी घटना प्रकाश में आने पर पुलिस को तत्काल सूचित करने कहा गया। वरिष्ठ वकील गिरीश प्रमाणिक द्वारा बच्चों को मोबाइल से दूर रहने, मोबाइल गेम नहीं खेलने, पढ़ाई के प्रति सजग रहने तथा मोबाइल फोन से होने वाली ठगी से कैसे बचा जाए इत्यादि के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही टोनही प्रथा, अंधविश्वास, कुरीतियों जैसे सामाजिक बुराई से दूर रहने को कहा गया।उपनिरीक्षक राजेश कुमार राठौर द्वारा स्कूली बच्चों को बाल अपराध से बचने गुड टच बैड टच के बारे में बाल श्रम के बारे में बताया गया तथा ग्रामीणों को अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजने प्रेरित किया गया इसी प्रकार बाल विवाह नहीं करने शिक्षा वृत्त भिक्षावृत्ति नहीं कराने आदि के संबंध में बने कानूनों के बारे में जानकारी दी गई बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद के प्रति रुचि लेने तथा शिक्षकों को इसके लिए बच्चों को प्रेरित करने कहा गया।
जिला विधिक सहायता एवं पुलिस बल द्वारा आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में काफी तादात में ग्रामीण जन स्कूली बच्चे एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे हैं तथा कार्यक्रम की भरपूर सराहना की गई साथी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से चलाए जाने पर ग्राम वासियों द्वारा जोड़ दिया गया है।
INDIA STAR NEWS
शुभ पाईक कांकेर इंडिया स्तर न्यूज़
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9406430374
E-mail. indiastarn@gmail.com
Office Number 9477709493
👉अगर आप सच के साथ चलने और सही खबरों को सही दिशा देने में आप हमारी मदद करना चाहते हैं तो आप अपना योगदान इस बैंक एकाउंट के माध्यम से दे सकते हैं ।:
👇
Shubh Paik
Account 20111406150
IFC CODE FINO0001001
FINO PAYMENT BANK