शुभ पाईक
पखांजुर
परलकोट में किसानों की समस्याओ को देखते हुये आज आम आदमी पार्टी के नेताओ ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यलय पहुँच समस्याओ के समाधान हेतु अवगत कराकर ज्ञापन दिया गया।
किसान कभी बारदाना को लेकर परेशान तो कभी खरीदी केंद्र से धान उठाव नही होने से खरीदी प्रभावित होने से परेशान रहते है।
इन्ही सब समस्याओं को लेकर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अनुविभागीय अधिकारी पहुँच समस्याओं को तत्काल समाधान करने की पहल करने का ज्ञापन दिया है।
वही दूसरी माँग परलकोट के अधिकतर राशन दुकान में राशनकार्डधारियों को शासन से मिट्टी तेल देने का जो मात्रा निर्धारित किया गया है वो नही दिया जा रहा है। जबकि निर्धारित मात्रा में हर राशनकार्डधारी को उपलब्ध कराना रहता है।
आप के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया है कि जो भी निर्धारित है उसी मात्रा में हितग्राहियों को देने की मांग किया गया।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के पखांजुर मंडल अध्यक्ष प्रशांत हालदार, राकेश मित्रा, मनोज नेताम, हरी महेश्वर बर्मन, किशोर आदि, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
INDIA STAR NEWS
शुभ पाईक कांकेर इंडिया स्तर न्यूज़
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9406430374
E-mail. indiastarn@gmail.com
Office Number 9477709493