शुभ पाईक
पखांजुर- कांकेर जिले के पखांजुर में सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है वही आज अपनी मांग को मनाने के लिये वर्तमान सरकार की सद्बुद्धि आये जिसके लिये यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ शासन की सद्बुद्धि की कामना किया गया, वही इससे भी सद्बुद्धि नही आई तो आंदोलन में बैठे लोगों का कहना है कल से भीख मांगकर जो पैसे इकट्ठा होगा उसे शासन को दिया जाएगा, मांग पूरी नही होने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई,
INDIA STAR NEWS
शुभ पाईक कांकेर इंडिया स्तर न्यूज़
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9406430374
E-mail. indiastarn@gmail.com
Office Number 9477709493