शुभ पाईक की रिपोर्ट
*आप के कार्यकर्ताओं के द्वारा अन्तागढ़ से पदयात्रा कर कांकेर पहुँच कांग्रेस की जनघोषणा पत्र के साथ क्षेत्रीय माँगो को लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौपा गया।*
*कांकेर जिला में जिला खनिज न्यास निधि से नलकूप खनन एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा,जिला निर्माण समिति में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया* -हरेश चक्रधारी,ज़िला अध्यक्ष कांके।
*कांग्रेस सरकार की जनघोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश के बेरोजगारों को 2500 भत्ता तथा बुजुर्ग पेंशन सहित घोषणापत्र का वादा निभाये*-सन्तराम सलाम,प्रदेश उपाध्यक्ष, यूथ विंग छत्तीसगढ़।
आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष संतराम सलाम के नेतृत्व में अन्तागढ़ से पदयात्रा कर कांकेर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर जनघोषणा पत्र में किये वादों को याद कराने तथा साथ में क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर कांकेर में मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन दिया गया।
वही कांकेर जिला अध्यक्ष हरेश चक्रधारी ने बताया कि जिले में चल रहे जिला खनिज न्यास निधि से नलकूप खनन में जिले के कई कांग्रेसी नेताओं सहित समृद्ध किसानों को ही लाभ दिया जा रहा है ,जिसके लिए आम आदमी पार्टी धरना प्रदर्शन कर नलकूप खनन से पहले कांकेर कलेक्टर को सूची निरस्त करने की मांग किया था।लेकिन कलेक्टर द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए कांकेर जिले के कांग्रेसी नेताओं सहित समृद्ध किसानों को ही लाभ दिया गया।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा द्वारा बिना टेंडर के 10 मॉडल आश्रम छात्रावास निर्माण लगभग 25 -25 लाख किया जा रहा है जिसमें छात्रावास अधीक्षकों को नाम मात्र की एजेंसी बनाया गया है जबकि काम कोई और कर रहा है जिसकी शिकायत भी कलेक्टर से कई बार किया गया एवं आम आदमी पार्टी द्वारा आंदोलन भी किया गया फिर भी अब तक कुछ कार्यवाही नहीं की जा रही जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किया गया
चक्रधारी ने पुनः बताया कि कांकेर जिले के माइंस प्रभावित क्षेत्र मेंटाबोदेली , हाहालदी, कच्चे , चेमल, रावघाट में सीएसआर मद के कार्यों में हो रही भ्रष्टाचार एवं जिला खनिज न्यास निधि की 60% राशि खनन प्रभावित क्षेत्र में उपयोग करने के मांग किया
यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्तराम सलाम ने बताया कि
अंतागढ़ विधानसभा के बांदे आमाबेड़ा उपतहसील को तहसील का दर्जा दिलाने एवं बांदे अमाबेड़ा में महाविद्यालय,खोलने की मांग किया गया है ।
अंतागढ़ में व्यवहार न्यायालय खोलने की मांग किया गया।
आम आदमी पार्टी के नेता भुनेश मरकाम कहा कि भूपेश बघेल के जन घोषणा के मुताबिक छत्तीसगढ़ के युवाओं को 2500₹ बेरोजगार भत्ता देने,
धान खरीदी तिथि बढ़ाने ,धान खरीदी केंद्रों में बारदाना उपलब्ध कराने एवं ₹2500 एकमुस्त प्रति क्विंटल देने की माँग की गई है।
चिटफंड कंपनियों में डूबे निवेशकों की पैसा को तत्काल वापस कराने,
पेंशन हितग्राहियों को जन घोषणा पत्र के अनुसार ₹1000 प्रति महा देने एवं छत्तीसगढ़ में अनियमित कर्मचारियों को शासकीय करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जनघोषणा पत्र के साथ ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर संजय मनशानी,बिरेन्द्र ठाकुर,नरेंद्र नाग,
गजानंद जैन, नीलू समरथ,रोहित कैमरों,बंशीलाल,तुलसी राणा ,गुलाब बघेल,शिव पोटाई,केसरी लाल,अशवन,बालचन्द,अरजुन आचला,संतोष समरथ, घनश्याम गावड़े,इतवारू कोमरा,सखा ध्रुव,राजेश आचला,नकुल कोमरा,चैनू मंडावी, जमाल सिंह उसेंडी,मंगल सिंह हूपेंडी,मंगलू मंडावी,कुंवर सिंह ध्रुव, भुनेश्वर मरकाम,सुंहरे हिड़को,दयाल दुग्गा,खेमन उसेंडी,देवराज कोर्राम,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
INDIA STAR NEWS
शुभ पाईक कांकेर इंडिया स्तर न्यूज़
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9406430374
E-mail. indiastarn@gmail.com
Office Number 9477709493
👉अगर आप सच के साथ चलने और सही खबरों को सही दिशा देने में आप हमारी मदद करना चाहते हैं तो आप अपना योगदान इस बैंक एकाउंट के माध्यम से दे सकते हैं ।:
👇
Shubh Paik
Account 20111406150
IFC CODE FINO0001001
FINO PAYMENT BANK
Shuvo Paik