शुभ पाईक की रिपोर्ट
*पूरे प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस का किसानों के प्रति ढुल मुल रवैया को लेकर आम आदमी पार्टी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।*
*जिला खनिज न्याय निधि से नलकूप खनन में सिर्फ कांग्रेसी व समृद्ध लोगों को फायदा दिया जा रहा है जिसका आम आदमी पार्टी विरोध करती है*-संजय मनशानी,बस्तर संभाग सह संगठन प्रभारी।
*कांकेर जिला में कोरोना के नाम पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही*-हरेश चक्रधारी,जिला अध्यक्ष कांकेर।
*कांग्रेस की वादाखिलाफी व दिखावा के कारण किसान परेशान* सन्तराम सलाम प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ विंग ।
कांकेर
आम आदमी पार्टी ने किसानों के साथ राज्य सरकार व केंद्र सरकार के विरोध में सभी जिला मुख्यालय में आज २४ जनवरी को एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन का ऐलान के बाद, कांकेर में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।
जिला अध्यक्ष हरेश चक्रधारी ने कांकेर जिला में हो रहे व्यय भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि कभी कोरोना के नाम पर कोरेनटाइन सेंटरों में भर्ष्टाचार,जिला खनिज न्याय निधि से समृद्ध कांग्रेसियों को ही फायदा पहुचाया जा रहा है, उन्ही के नाम पर बोर खनन करवाया गया है,जबकि गरीब किसानों को इसका फायदा मिलना चाहिये,लेकिन नियमो को दरकिनार कर योजनाओं के बंदरबाट किया जा रहा है। जिसकी जांच की माँग कर रहे है।
संजय मनशानी ने बताया कि आज हम अपनी जनता से जुड़े माँगो को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर अपनी मांगों को अवगत करा रहे है, यदि हमारी माँगो पर तत्काल पहल नही तो उग्र प्रदर्शन करने बाध्य होंगे।
आप यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा की कांग्रेस सरकार वादाखिलाफी करना बंद करे,हमारे अन्नदाता से धान खरीदी में हो रही परेशानी दूर करे । धान खरीदी की समय सीमा भी बढ़ा दी जाए, किसान देश के लिये अन्न उगाते है, उनके साथ अन्याय कभी भी बर्दाश्त नही किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी ने पुनः अपील की है कि धान खरीदी में अनियमितता, बारदाने की कमी, खरीदी समय सीमा कम होना व भुगतान को लेकर जो किसान साथियों की समस्याएं है उन्हे तुरंत दूर करे अन्यथा आम आदमी पार्टी कांकेर अपना आंदोलन और तेज करेगी।
आज के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हरेश चक्रधारी, प्रताप बलेचा,ऋषिकेश मजूमदार,अर्जुन ठाकुर,बीरेंद्र ठाकुर,सूरज देव आचला,संत सलाम,शिव पोटाई, रोहित कुमार,लकेश कैमरों,संतोष नाग,सुरेश ध्रुव, देवराज कोर्राम, हेम्प्रकाश,मनकी पटेल,सुशील उसेंडी,अम्बिका दुग्गा, रामती कोला,संजय रावते,देवलू सलाम,रमेश मतलाम सही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
INDIA STAR NEWS
शुभ पाईक कांकेर इंडिया स्तर न्यूज़
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9406430374
E-mail. indiastarn@gmail.com
Office Number 9477709493
👉अगर आप सच के साथ चलने और सही खबरों को सही दिशा देने में आप हमारी मदद करना चाहते हैं तो आप अपना योगदान इस बैंक एकाउंट के माध्यम से दे सकते हैं ।:
👇
Shubh Paik
Account 20111406150
IFC CODE FINO0001001
FINO PAYMENT BANK
Shuvo Paik