कांकेर से शूभो पाईक की रिपोर्ट
पखांजूर:- कोयलीबेड़ा विकासखंड में आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल के रूप में चयनित विद्यालय के शिक्षकों की आपातकालीन बैठक पखांजूर में संपन्न हुई जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षकों ने उत्पन्न ताजा परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता के लिए प्रतिनियुक्ति की कवायद को गैर जरूरी बताते हुए समवेत स्वर ने प्रतिनियुक्ति फार्म नही भरते हुए स्थानीय विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि को तकनीकी एवं व्यवहारिक समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपकर अवगत कराने का निर्णय लिया है। बैठक का संचालन कर रहे संतोष जायसवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अंग्रेजी माध्यम में बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल संचालित किए जा रहे हैं।आत्मानंद स्कूल का स्वागत है किंतु उस विद्यालय में पूर्व में कार्यरत शिक्षकों की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर लेकर समिति के हवाले करने,वेतन आबंटन माध्यम से भुगतान करने एवं प्रतिनियुक्ति की अन्य सेवा शर्तों को लेकर शिक्षकों में गहरी नाराजगी है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रवीर बाला,तपन राय,जयजीवन पाल, अरुण कीर्तनिया,हिमांगनी सरकार नें कहा कि सभी शिक्षक छत्तीसगढ़ के नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु प्रतिबद्ध हैं एवं राज्य सरकार के निर्णय का स्वागत करते हैं किन्तु आत्मानंद स्कूल प्राथमिक विद्यालयों से खोले जाने चाहिए ताकि कक्षा के अनुरूप विद्यार्थियों की उपलब्धि हो।इन विद्यालयों में कार्य करने वाले शिक्षकों,कर्मचारियों को अन्य विद्यालय के शिक्षकों की भांति पूर्व की भांति ट्रेजरी के माध्यम से भुगतान करते हुए उनकी सेवाएं शिक्षा विभाग में ही जारी रखीं जाय।बैठक में प्रदीप पाल,सीमा मंडल,सरिता सूर्यवंशी,बेबी सरकार,आरती सेन,पोशिदा भुआर्य,नेहा सहारे,कमलेश निषाद,राजेश कुमार नेताम,परितोष मंडल,हरेकृष्ण घरामी,शैलेष विश्वास,वरुण कीर्तनिया,रमेश पाल,उमेंद्र चतुर्वेदी,कृपासिंधु घरामी, बोला प्रसाद ठाकुर, बाबुल शील,खोकन सिकदार,तुषार मंडल,मन्नाराम वट्टी,बी.एल.मंडावी,कांता कुमार कंवर, द्वारिका प्रसाद रात्रे,रजत दास,श्यामल देवनाथ, अजितेश अधिकारी,भरत लाल कोठपरिया,विष्णु पद वैध,जितेन्द्र कोमरे,राजू गेंदले,अरुण कुमार सिन्हा,सौमेन सरकार, प्रकाश सरदार,सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
INDIA STAR NEWS
शुभ पाईक कांकेर इंडिया स्तर न्यूज़
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9406430374
E-mail. indiastarn@gmail.com
Office Number 9477709493
👉अगर आप सच के साथ चलने और सही खबरों को सही दिशा देने में आप हमारी मदद करना चाहते हैं तो आप अपना योगदान इस बैंक एकाउंट के माध्यम से दे सकते हैं ।:
👇
Shubh Paik
Account 20111406150
IFC CODE FINO0001001
FINO PAYMENT BANK
Shuvo Paik