लोकेशन कांकेर (छ: ग)
संवाददाता शुभो पाईक की रिपोर्ट
युवा कांग्रेस के नेताओ ने कहा भोजराज नाग का महिला विरोधी चेहरा हुआ पुनः उजागर
कांति नाग पर की गई टिप्पणी पर भाजपा नेताओं को समाज देगा कड़ा जवाब :- चंद्रज्योत रामटेके
8 अप्रैल को आमाकड़ा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम के विरोध में भाजपा नेताओं ने अंतागढ़ में विरोध प्रदर्शन करते हुए पूर्व विधायक भोजराज नाग द्वारा विधायक अनूप नाग और राज्य योजना आयोग सदस्य कांति नाग मुर्दाबाद के नारे लगाए गए थे ।
विगत दिनों ही कांति नाग ने भी भोजराज नाग द्वारा किए गए नारेबाजी पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी । अब यह मामला तूल पकड़ते हुए जा रहा है महिलाओ ने भी भोजराज नाग के इस नारेबाजी के खिलाफ कड़ी आपत्ति दर्ज की थी और कहा था की महिलाओ पर दिए गए ऐसे बयान उनकी गिरी हुई मानसिकता और महिलाओ के प्रति उनकी गिरी हुई सोच को उजागर करता है ।
आज युवा कांग्रेस अंतागढ़ द्वारा चंद्रज्योत रामटेके के नेतृत्व में टेंपो में माइक सेट लगाकर पूरे अंतागढ़ में बीजेपी मुर्दाबाद, भोजराज नाग मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिंदाबाद, विधायक अनूप नाग जिंदाबाद, कांति नाग जिंदाबाद के जोरदार नारे भी लगाए गए ।
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता यहीं नहीं रुके उन्होंने भोजराज नाग का पुतला भी दहन कर उसमे जमकर लात घुसे चलाए और कहा की महिलाओ का अपमान हम किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं करेंगे ।
युवा कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रज्योत रामटेके ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं की बेटी बढ़ाओ, बेटी बचाओ, बेटियो को आगे बढ़ाओ । लेकिन वह अपने इन नेताओ को क्यों महिलाओ का सम्मान करने की सिख नही देते । इनका केंद्रीय मंत्री पर यौन शोषण के आरोप लगते है, उत्तर प्रदेश में इनका एक विधायक गैंगरेप और हत्या के मामले में जेल में है कर्नाटक में इनके मंत्री विधायक विधानसभा में अश्लील फिल्म देखते हुए पाए जाते है, और यहां इनका पूर्व विधायक भोजराज नाग हमारी मां समान कांति नाग समेत पूरी नारी शक्ति पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए नारे लगाता है ऐसे नीच लोगो की टिप्पणियां हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे ।
युवा कांग्रेस के नेता सूर्यकांत यादव ने भी भोजराज नाग पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा की ऐसे लोग समाज के नाम पर कलंक है किसी महिला को आगे बढ़ते हुए देखना इनसे बर्दाश्त नहीं होता है इन्होंने भाजपा आलाकमान से भोजराज नाग को भाजपा से निलंबित करने की भी मांग रख दी है उन्होंने कहा देखते है की बीजेपी आलाकमान अपने इस महिला विरोधी नेता पर क्या कार्यवाही करता है ।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, शेख शरीफ कुरेशी, लहेंद्र वर्मा, रफीक खान, सुगंध सिंह मालेकर, मुनीर खान, दिलीप सरकार, चन्द्र ज्योत रामटेके, अंजली साहू पार्षद, सुर्यकांत यादव, अकरम खान,सुनिल नाग, कुलदीप लावत्रे,आत्माराम आचला,दलसू राम आचला,बिरजू आचला,रामरतन साहू, श्याम सिंह, आचला, आशा राम,बाल कुमार यादव ,जयंत्री सहारे,गीता यादव, मनोज साहू ,सुरेन्द्र यादव, सोहेल खान,संजय चुरपाल ,राजू ,फिरोज खान,मनिष,छोटू साहू,भारती यादव रोहित,कमलेश,मनिष,डोमन, रोशन समेत बड़ी संख्या में महिलाएं, लड़किया एवं युवा कांग्रेस कार्यकता उपस्थिति थे ।
INDIA STAR NEWS
शुभ पाईक कांकेर इंडिया स्तर न्यूज़
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9406430374
E-mail. indiastarn@gmail.com
Office Number 9477709493
👉अगर आप सच के साथ चलने और सही खबरों को सही दिशा देने में आप हमारी मदद करना चाहते हैं तो आप अपना योगदान इस बैंक एकाउंट के माध्यम से दे सकते हैं ।:
👇
Shubh Paik
Account 20111406150
IFC CODE FINO0001001
FINO PAYMENT BANK
Shuvo Paik