शुभ पाईक की रिपोर्ट
पखांजूर( 01/7/2021)- विकासखंड कोयलीबेड़ा के खंड शिक्षा अधिकारी आदरणीय *श्री अर्जुन सिंह सर्फे सर* अपनी लंबी शासकीय सेवा के उपरांत दिनांक 30/6 /2021 सेवानिवृत्त हुए ।इस अवसर पर विगत दिनांक 30/6 /2021 को छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन कोयलीबेड़ा की ओर से बीआरसी कार्यालय पखांजूर में उन्हें गरिमामय विदाई दी गई। विदाई समारोह की शुरुआत में माता सरस्वती के पूजा अर्चना के पश्चात संघ के पदाधिकारी गण और शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुष्पा हार एवं पुष्पगुच्छ से श्री सर्फे सर का स्वागत किए। इसके पश्चात संघ के जिला संगठन मंत्री श्री प्रकाश चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष श्री भोला प्रसाद ठाकुर उपाध्यक्ष द्वय श्री वरुण कीर्तनया और श्री रूद्र नारायण शर्मा श्री सर्फे सर के लिए विदाई संबोधन और अपना विचार प्रस्तुत किए। सभी वक्ताओं ने श्री सर्फे सर की कार्यकुशलता, कर्तव्य परायणता, मित्रवत व्यवहार और उनके द्वारा शिक्षा के लिए इस क्षेत्र में किए गए कार्य की बहुत प्रशंसा की। सभा को और भी अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने संबोधित किए और विशेष आमंत्रित बीआरसी महोदय श्री रंजन दास ने उनके साथ बिताए हुए समय को याद करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये। विदाई की इस बेला में श्री सर्फे सर भावुक हो गए उन्होंने अपने संबोधन में बताया की सेवानिवृत्ति के पश्चात अपना समय परिवार के लिए देना चाहते हैं और शिक्षा और समाज के लिए आगे भी निरंतर अपना सेवा देते रहना चाहते हैं। कार्यक्रम के अंत में संघ की ओर से श्रीफल प्रदान एवं शाल ओढ़ाकर श्री सर्फे सर और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सर्फे का सम्मान किया गया और उन्हें स्मृति भेंट प्रदान किया गया। संघ की ओर से उनके उज्जवल भविष्य, लंबी आयु और निरोग और सुखी जीवन की कामना की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन संघ के जिला सचिव श्री संतोष जायसवाल सर ने किया। आज के इस कार्यक्रम में सर्वश्री संतोष जायसवाल, भोला प्रसाद ठाकुर, प्रकाश चौधरी ,राम मनोरथ राय ,वरुण कीर्तनया, परिमल राय, रमेश पाल ,दिनेश नाग, रूद्र नारायण शर्मा, प्रेमचंद सेन ,अजीत ठाकुर ,समारू गावडे, चेतन सिंह बघेल ,वासुदेव विश्वास ,पति राम कमेटी, पुरुषोत्तम साहू, शंभू शाह, रमेश पाल ,गौरांग विश्वास, खुमेंन सुरोजिया और मैडम आरती सेन, सविता पोद्दार, चुनिंदा विश्वास ,सुमित्रा कवाची, रिजवाना कुरैशी, पूर्णिमा अधिकारी ,शिप्रा विश्वास, रजमय तिवारी, वीणा सोनी, भुवनेश्वरी, जनक दुलारी सहित संघ के और भी बहुत सारे शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। यह जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी श्री कृष्णेन्दु आईच ने दी
INDIA STAR NEWS
शुभ पाईक कांकेर इंडिया स्तर न्यूज़
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9406430374
E-mail. indiastarn@gmail.com
Office Number 9477709493
👉अगर आप सच के साथ चलने और सही खबरों को सही दिशा देने में आप हमारी मदद करना चाहते हैं तो आप अपना योगदान इस बैंक एकाउंट के माध्यम से दे सकते हैं ।:
👇
Shubh Paik
Account 20111406150
IFC CODE FINO0001001
FINO PAYMENT BANK
Shuvo Paik