शुभ पाईक की रिपोर्ट
श्री ब्रजेश कुमार सिंह के बाइट
नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात 157 बटालियन BSF के सीओबी महला द्वारा दिनांक 21 फरवरी 2021 को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत द्वितीय चरण में गाव - महला में जरुरतमंद लोगों को रोजमर्रा की सामाग्री एवं स्कूलों में बच्चों को शिक्षा से संबंधित सामग्री का वितरण किया गया । सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहई स्टेशनरी वस्तुए , साड़ी , लुगी गमछा , कम्बल , छाता , चप्पल ( पुरुष / महिला ) , चटाई , शाल , स्कूल बैग , स्टेशनरी सामग्री इत्यादि का वितरण श्री ब्रजेश कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी / कार्यवाहक कमाण्डेंट 157 बटालियन BSF की उपस्थिति में किया गया । जिसमें श्री सुरेश सिंह कार्की , डिप्टी कमाण्डेंट , डाक्टर ओमवीर सिंह , वरिष्ठ चिकित्साधिकारी , श्री टी एल चन्द्राकर , सहायक समादेष्टा ( सामान्य ) , श्री गिरीश पटेल , सहायक कमाण्डेंट , कम्पनी कमाण्डर सीओबी महला , ने भाग लिया । इस दौरान आम नागरिकों की चिकित्सा जॉच हेतू मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया गया । जिसमें आस पास के गाँवों के बुजुर्ग , महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य जाँच के साथ साथ दवाईयों का भी वितरण किया गया । सिविक एक्शन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य आदिवासी लोगो की सहायता करना है । इस मौके पर गॉवों के पटेल एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
INDIA STAR NEWS
शुभ पाईक कांकेर इंडिया स्तर न्यूज़
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9406430374
E-mail. indiastarn@gmail.com
Office Number 9477709493
👉अगर आप सच के साथ चलने और सही खबरों को सही दिशा देने में आप हमारी मदद करना चाहते हैं तो आप अपना योगदान इस बैंक एकाउंट के माध्यम से दे सकते हैं ।:
👇
Shubh Paik
Account 20111406150
IFC CODE FINO0001001
FINO PAYMENT BANK
Shuvo Paik