शूभ पाईक
बाईट/ विक्रमदेव उसेंडी पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
पखांजुर-भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रमदेव उसेंडी पहुँचे पखांजुर दौरे में जहाँ विक्रमदेव उसेंडी ने सरकार पर साधा निशाना दिया बड़ा बयान... कहा जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है ,तब से गौ तस्कर के साथ साथ अवैध तस्करी हो रही है ...राज्य सरकार कही पर भी रोक पाने में कोई रणनीति नही बना पाई ....कांग्रेस सरकार बनने के बाद कई गोठान का निर्माण किया गया है गौ रक्षक एवं देखभाल की बड़ी बड़ी बातें करती है सरकार लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है ...सरकार गौ तस्करों से लिप्त लोगो को संरक्षण दे रही है ..जो भी गौ तस्कर में शामिल है उस पर तत्काल एक्शन लेना चाहिए कड़ी करवाई होनी चाहिए ...एवं अन्य राज्य से भी आकर लोग पखांजुर क्षेत्र में मवेशी की तस्करी करके ले जाते है ।उस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए ....
INDIA STAR ✨ NEWS
शुभ पाईक कांकेर इंडिया स्तर न्यूज़
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9406430374
E-mail. indiastarn@gmail.com
Office Number 9477709493