शूभ पाईक
पखांजुर- अंतागढ़ विधानसभा के भाजपा नेता राधेलाल नाग पहुँचे अंतागढ़ महाविद्यालय के निरीक्षण में जहाँ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की चिंता जताते हुए इस कोरोना महामारी में जो पढ़ाई का नुकसान हुआ उसपर महाविद्यालय के संबंधित लोगो से चर्चा करी और लगातार हर साल की भांति इस साल भी महाविद्यालय में पदस्थ प्रोफेसर की जानकारी लिया गया जहाँ अब तक प्रोफेसर की कमी है जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा का अभाव बना हुआ है जिसपर चिंता जताते हुए राधेलाल नाग द्वारा बताया गया कि हमारे अंतागढ़ के शासकीय लाल कालिंदी सिंग महाविद्यालय और हमारे परलकोट के शासकीय गैंद सिंग महाविद्यालय में प्रोफेसरो की कमी की वजह से हर साल हमारे बच्चों का पढ़ाई पर असर पड़ता है जो कि सरासर गलत है। हम जल्द से जल्द हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए हमारे दोनो महाविद्यालय में बच्चों के लिये प्रोफेसर की मांग करते है और जब तक कि हमारे बच्चों के लिये महाविद्यालय में प्रोफेसर नही आते लगातार इस पर प्रयास कर मांग करते रहेंगे, ये हमारे बच्चों के उज्जवल भविष्य का सवाल है एसपस किसी प्रकार की लापरवाही हम होने नही देंगे,।
INDIA STAR NEWS
शुभ पाईक कांकेर इंडिया स्तर न्यूज़
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9406430374
E-mail. indiastarn@gmail.com
Office Number 9477709493