पखांजुर/कांकेर(CG.)। मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह बिल्कुल ही बेबुनियाद है झूठे हैं, मैं आरोप लगाने वाले नहीं करता कोई कार्य : शुभम कुंडू…

शुभ पाईक


मामला दरअसल पखांजूर के पीवी 16 नंबर का है जहां कुछ दुकानों में दिवाली के समय बिना लाइसेंस के फटाके की बिक्री अवैध तरीके से किया जा रहा था , जिस पर संवाददाता शुभम कुंडू ने उन के खिलाफ खबर बनाई थी , मगर यह वहां के स्थानीय दुकानदारों को रास नहीं, वहां के दुकानदार यह चाहते थे कि मैं उनके किए कराए पर पर्दा डालू, मगर ऐसा हो ना सका, जिसके चलते वहां के स्थानीय दुकानदारों ने मेरे खिलाफ रिश्वत मांगने का एक फर्जी वीडियो जारी किया, और मुझे बदनाम एवं फसाने का साजिश रची, गई, जिस पर मुख्य रूप से पखांजूर के न्यूज 24के संवाददाता रिकेश सरकार भी शामिल रहे , और उनका पक्ष लेते हुए मेरे खिलाफ एक झूठा खबर लगाया, और मुझे बदनाम करने की भयानक षड्यंत्र रची, ताकि मैं निष्पक्ष पत्रकारिता ना कर सकूं, लेकिन मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि सच कभी पराजित नहीं होता, लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया को भले आप जितना बदनाम क्यों ना करें, हम अपने कलम से वास्तविकता को लिखना नहीं छोड़ेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने