शुभ पाईक
गोण्डाहुर पी. वी. 49 में बाइक एवं पिकअप का आपस मे हुआ जोरदार भिड़ंत…..हादसा इतना खतरनाक हुआ कि मौके पर ही बाईक चालक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत….युवक भारत पेट्रोल पम्प में काम करता था।
गोण्डाहुर थाना क्षेत्र का मामला,बाइक सवार अपने किसी निजी काम से गोण्डाहुर से पखांजुर जाने के लिये निकल था सामने से तेजरफ्तार पिकप ने साइड नही दिया जिसे बाइक सवार पिकप से टकराकर सड़क किनारे गिर गया बाइक का रजिस्टर नंबर CG19 B 5845 हीरो pasion pro बाइक में जा रहा था मौके पर पुलिस पहुच चुकी है बाइक चालक के मौके पर ही मौत हो गई।